2024 TVS Apache RTR 160 4v: ज़्यादा Mileage और कम क़ीमत, मात्र ₹4000 देकर ले जाये घर

Spread the love

2024 TVS Apache RTR 160 4v: आज कल इंडियन मार्केट में टू-व्हीलर कि मांग दिन प्रतिदिन बढ़ाती ही जा रहीं हैं। ऐसे में हर कंपनियां अपनी ओर से एक से बढ़कर एक दमदार और शानदार बाइक को मार्केट में पेश कर रहीं हैं! ऐसे ही आज हम आपको TVS Apache RTR 160 4v Mileage और इसके फीचर्स के बारे में बताने वाले है! यह एक स्पोर्ट्स बाइक है जो अपने दमदार इंजन और स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए काफ़ी प्रचलित है!

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 TVS Apache RTR 160 4v Look & Design

आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि TVS Apache RTR 160 cc v4, Apache सीरीज की पहली काफी शानदार बाइक देखने को मिली है, इसके साथ ही कंपनी ने अपने इस शानदार बाइक को रेसिंग परिप्रेक्ष्य के साथ डिजाइन किया है।

आपको इसमे आगे की ओर बड़े हेडलैंप देखने को मिल जाता हैं, जोकि इस बेहतरीन बाइक को और भी शानदार लुक देता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में बड़ा टैंक, बेहतर इंजन काउल भी देखने कों मिल जाता है!

और तो और पीछे के डिजाईन को और भी स्टाइलिश रखा गया है। इस जबरदस्त बाइक को रेसिंग ग्राफिक्स डेकल भी मिलता है, जो इस जबरदस्त बाइक रेसिंग बाइक होने को देखता है।

TVS Apache RTR 160 4v New Features

अगर हम TVS Apache RTR 160 कि Fearures के बारे में बता करें तों इसे प्रीमियम फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता हैं, इसके साथ ही एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैंप टाइमर और अनालॉग टैकोमीटर के साथ बनाया गया है,

इसके साथ ही सड़क और रेस ट्रैक पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इसके इंजन को डबल क्रैडल सिंक्रोस्टिफ चेसिस के साथ बनाया किया गया है।

इसके साथ ही इसमे ब्रेकिंग के लिए सामने की ओर 270 मिमी डिस्क का इस्तेमाल किया गया हैं और पीछे की तरफ वैकल्पिक 200 मिमी डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है।

2024 TVS Apache RTR 160 4v
TVs Apache rtr 160 cc features

और तो और इस बाइक में ऑल-ब्लैक 6 स्पोक अलॉय व्हील का भी ईस्तेमाल किया गया हैं! इसके साथ ही TVS Apache RTR 160 cc टेलिस्कोपिक फोर्क सामने और पिछले हिस्से में मोनोट्युब इनवर्टेड गैस भरे शॉक्स देखने कों मिल जाता है, जो बाइक में आरामदायक सवारी सुनिश्चित करने में काफी सहायता प्रदान देता है।

FeaturesValue
ABS Single ChannelDRLs Yes
ConnectivityMobile Connectivity, Bluetooth
Riding Mode Rain, Sports Urban
Speedometer Digital
Tachometer Digital TVS

2024 TVS Apache RTR 160 4v Mileage

आप सभी को बता दें कि 2024 TVS Apache RTR 160 v4 में शानदार माइलेज और काफी बेहतरीन पॉवर देखने को मिल जाता हैं! इसी कारण से लोग इस बाइक को खरीदना काफी पसंद करते हैं और यही वजह से यह शहरी परिस्थितियों के लिए एक आदर्श मोटरसाइकिल भी माना जाता है।

दोस्तों, TVS Apache RTR 160 cc एक स्पोर्ट्स बाइक है जो अपने दमदार इंजन और स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए indian मार्केट में काफ़ी जानी जाती है। यह बाइक 159.7 cc Single-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है जो 16.04 PS की Power और 13.85 nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। 

2024 TVS Apache RTR 160 4v
TVs Apache rtr 160 cc features

इसके साथ ही TVS Apache RTR 160 cc बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। TVS Apache RTR 160 cc की ARAI प्रमाणित माइलेज 47 kmpl है। हालांकि, अटीवीएस अपाचे आरटीआर 160 cc के मालिकों द्वारा रिपोर्ट की गई माइलेज तक़रीबन 45 kmpl है। वैसे bike की कंडीशन, सड़क और मौसम की स्थिति की वजह से कुछ लोगो को यह bike 50 kmpl तक की माइलेज तो किसी को 35 kmpl भी देती है!

TVS Apache RTR 160 v4 Engine 2024

अगर हम इंजन कि बात करे तों टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में 159.7 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता हैं इसके साथ ही इसमे 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी का अधिकतम पॉवर भी मिल जाता हैं और 4,000 RPM पर 13.1 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता का क्ष्मता रखता है।

और तो और इसके इंजन को 4,000 RPM पर ही अच्छा पॉवर मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में 118 किलोमीटर घंटे की अधिकतम गति भी मिल जाती है। इस जबरदस्त बाइक को शहरी क्षेत्र में एक अच्छे कम्यूटर बाइक के रूप में जाना जाता है।

2024 TVS Apache RTR 160 4v

2024 TVS Apache RTR 160 v4 EMI & Price

अगर हम टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 कि क़ीमत कि बात करे तों यह शानदार बाइक ₹1,23,451 तक एक्स-शोरूम में देखने को मिल जाता हैं!

इसके साथ ही यदि आप EMI पर यह को खरीदते हैं तों आपको डाउन पेमेंट के रूप में 15,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर इसे आप आसानी से खरीदा सकते है. इसके बाद, हर महीने 3,841 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी. इस लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ़ से 36 महीने का समय तय किया गया है. इस दौरान बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर देना होगा।

इसे भी पढ़े:: New Year Offer TVS Jupiter Price कम पर शानदार फ़ीचर और बस 2,641 रुपए EMI पर ले जाओ घर

इसे भी पढ़े: नए साल में Kawasaki का इंडियन बाइक Lovers को सबसे बड़ा तोहफ़ा, Kawasaki Ninja ZX-6r 636cc के साथ

इसे भी पढ़े: Kawasaki Ninja ZX-6r: नए साल में कावासाकी का इंडियन बाइक Lovers को सबसे बड़ा तोहफ़ा, 636cc के साथ

इसे भी पढ़े: Hero xPulse 200 4v Adventure Bike Review: इस एडवेंचर बाइक के साथ कीजिए कुछ ऑफरोड एडवेंचर

1 thought on “2024 TVS Apache RTR 160 4v: ज़्यादा Mileage और कम क़ीमत, मात्र ₹4000 देकर ले जाये घर”

Leave a Comment

error: Content is protected !!