TATA Altroz EV: मार्केट में एंट्री को तैयार टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स और कीमत!

Spread the love

TATA Altroz EV: जैसे कि आप सभी जानते हैं टाटा मोटर्स कंपनी देश की प्रमुख वाहन निर्माण करने वाली कंपनी है टाटा मोटर्स कंपनी  फिलहाल सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण करने वाली कंपनी बन चुकी है और इसी डीलरशिप को निरंतर चलाए रखने के लिए टाटा मोटर्स अपनी तरफ से लगातार पोर्टफोलियो नई Ev को मार्केट में पेश कर रही है।

जिसमें से एक और नया नाम जुड़ गया है टाटा कंपनी की सबसे पॉपुलर हैचबैक टाटा अल्ट्रोज जो भारतीय बाजारों में कीमत, सेफ्टी, डिजाइन,एवं फीचर के लिए अपना एक मजबूत पकड़ बनाकर रखा हुआ है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल टाटा मोटर्स कंपनी की तरफ से 2025 तक अपने पोर्टफोलियो में चार ओर Suv जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जिन्हें 2019 जिनेवा मोटर शो में देखा गया था एवं इसमें अल्ट्रोज़ Ev भी शामिल था अल्ट्रोज़ Ev को कंपनी द्वारा काफी पहले ही पेशकश की जानी थी।

Tata Altroz ev features
Tata Altroz ev features

लेकिन अब सूचना से पता चल रहा है कि अल्ट्रोज़ Ev कॉन्सेप्ट लॉन्च करने के लिए लगभग 5 साल के बाद भारत में पेश किया जाएगा। 

TATA Altroz EV Launch Date

टाटा अल्ट्रोज की खबर काफी लंबे समय तक नहीं आई जिसके चलते टाटा अल्ट्रोज के जगह पर टियागो Ev एवं पंच Ev को मार्केट में पेश कर दिया। लेकिन कंपनी की ओर से यह भी पुष्टि कर दिया कि अल्ट्रोज़ Ev बहुत ही जल्द मार्केट में पेश की जाएगी।

फिलहाल यह अल्ट्रोज अभी पाइपलाइन में है और हम प्रयास कर रहे हैं कि अगले साल तक इसे भारतीय बाजारों में पेश कर दे.जब उनसे एक्टिव आर्किटेक्चर पर आधारित पांच आगमी मॉडल के बारे में पूछताछ किया गया। 

तो उनका कहना था की सबसे पहले पंच उसके बाद कर्व और साल के अंत तक हैरियर भी आप सभी को देखने को मिल जाएगा।उसके बाद 2025 तक हमारे पास एवं अल्ट्रोज आ जाएंगे।

Tata Altroz Range
Tata Altroz Range

इस बयान को देखते हुए साफ तौर पर माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स पैकेजिंग मुद्दे को बहुत ही सफलतापूर्वक संभाल लिया है। 

TATA Altroz EV Price

कंपनी के द्वारा अपने IECE समकक्षों के जैसा ही अल्ट्रोज़ Ev को भी 10.99 लाख रुपए से लेकर 15.49 लाख रुपए के बीच शुरुआती कीमत Ex Showroom के साथ मार्केट में पेश कर सकती है।

Tata Altroz Interior Features
Tata Altroz Interior Features

हालांकि इसकी निश्चित कीमत की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है यह लॉन्च के समय सामने आएगी। 

TATA Altroz EV Battery & Range

Altroz Ev, Panch Ev के जैसा ही प्लेटफार्म एवं आर्किटेक्चर पर आधारित देखने को मिलेगी जिसे देखकर संभावना जताया जा रहा है कि इस अल्ट्रोज़ Ev में भी पांच ईवि के तरह ही( ARAI) रेटेड रेंज (315-421) किमी के साथ समान आकार बैटरी पैक (25 Kwh-35 Kwh) के साथ इसे तैयार किया जा सकता है। इसके साथ-साथ अल्ट्रोज ईवी की मोटर आउटपुट भी पांच इवी  (82-122) एचपी के जैसा ही देखने को मिल सकती है। 

इन्हें भी पढ़ें Tata Nexon vs Maruti Suzuki Vitara Brezza in Hindi: जानिए दोनो में से कौन सी एसयूवी है बेहतर

इन्हें भी पढ़ें Bajaj Avenger 400 इस दिन लांच होगा, Power 35PS, इंजन 373 cc, यहां से देखिए सारे फीचर्स

Leave a Comment

error: Content is protected !!