Royal Enfield Shotgun 650cc Review in Hindi; बुलेट की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आ रही है Royal Enfield Shotgun 650cc जो हर एक बाइकर्स के जुनून और दिल को ललचाए!
क्लासिक स्टाइल में Royal Enfield Shotgun 650cc का इंजन 47.65 पीएस की पावर और 52 एनएम का टॉर्क देने वाली इस बुलेट का आप सभी काफी बेसबरी से इंतजार कर रहे है जी हाँ हम इस आर्टिकल में आपको Royal Enfield Shotgun 650 के बारे में विस्तार से बताने वाले है!
आप सभी को बात दें कि यह एक Bobber-Style मोटरसाईकिल है! यह इंटरसेप्टर कॉन्टिनेंटल जीटी और Super Meteor 650 के बाद 650Cc प्लेटफॉर्म पर आधारित यह चौथा मॉडल है। आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कि शुरू में Royal Enfield हाथ से पेंट की गई लिवरियों में 25 इकाइयो का निर्माण करेगा।
Royal Enfield Shotgun 650cc Review in Hindi
दोस्तों, Royal Enfield Shotgun का स्टैंसिल व्हाइट, ग्रीन ड्रिल, प्लाज्मा ब्लू, और शीटमेटल ग्रे – ये चारों रंग इसके अलग-अलग मूड को दर्शाते हैं। आप अपनी पसंद का रंग चुनिए और दुनिया को दिखाइए। इसके साथ ही इसमें Monoverse इवेंट में शामिल लोगो को 4.25 लाख रूपये Ex Showroom की कीमत पर बेचा जा सकता हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा हैं कि मोटोवर्स 2024 में Royal Enfield ने Shotgun 650 को लॉंच करने के बाद इंडियन मार्केट में काफी हलचल मच सकती हैं! आपको हम बता दें कि लोगों की पहले निगाहे केवल Royal Enfield Himalayan 450 पर था।
लेकिन गोवा में कुछ दिन पहले Royal Enfield Shotgun 650cc को लेकर एक बड़ा इवेंट आयोजित किया गया!
इस इवेंट में Royal Enfield की कीमत उनके Official Website पर खुलासा होने वाला था! यह बाइक काफी ज्यादा चर्चा में है और इसी के साथ इस article के जरिये से आपको पूरे विस्तार से पता चल जाएगा Royal Enfield Shotgun 650 बाइक के बारे में।
Royal Enfield Shotgun 650cc Price in India
आप सभी को बता दे कि अभी तक Royal Enfield कंपनी कि ओर से Royal Enfield Shotgun 650 बाइक की कीमत का घोषणा अभी नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा हैं की कंपनी अपने इस नये बाइक को इंडिया में 3 लाख 50 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) की बेस कीमत में लॉन्च कर सकती है!
इसके साथ ही उम्मीद लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत सुपर मेट्योर 650 से कुछ कम हो सकती है, आपको बता दें कि शॉटगन कि अगली मॉडल Shotgun 650 के मोटोवर्स एडिशन की शुरुआत कीमत 4.35 लाख रुपये शोरूम प्राइस देखने को मिल सकता है! आपको यह बाइक जनवरी 2024 मे देखने को मिल सकता है।
BikeWale.com website के अनुसार, Royal Enfield Shotgun 650 का on road price दिल्ली में ₹3,00,000 से ₹3,50,000 के बीच होने का अनुमान है। हालाँकि यह कीमत दिल्ली के लिए है और अन्य शहरों में यह अलग अलग भी हो सकती है।
Royal Enfield Shotgun 650 बाइक के Features
अगर हम इस बाइक के फीचर के बारे में बात करें तो, इस बाइक में LED हेडलाइट, ट्रिपर नेविगेशन और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) देखने को मिल जाता है!
सबसे महत्तवपूर्ण बात आपको बता दें कि Royal Enfield लॉन्च के समय शॉटगन 650 को चार रंगों के साथ लॉंच किया जा सकता है, जिसमें कि स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे रंग शामिल हो सकता हैं।
Royal Enfield Shotgun 650 Mileage per liter
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का दावा किया गया माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर (किमीलीटर) है, जो इसे अपने size और Power के लिए अपेक्षाकृत एक fuel-efficient motorcycle बनाता है।
हालाँकि, दोस्तों, किसी भी मोटर साइकिल का वास्तविक माइलेज और भी कई अन्य कारकों के आधार पर अलग अलग हो सकता है!
जैसे की Riding स्टाइल, यदि आप अपनी बाइक को Aggressive acceleration, high speeds, और frequent braking का उपयोग करके चलते है तो इससे बाइक का माइलेज Reduce हो जाता है!
इसके साथ ही यदि आप अपने बाइक में बहुत अधिक weight अर्थात Luggage या फिर passengers इत्यादि Carry करते है तो इससे भी आपके बाइक का माइलेज काम हो जाता है!
Royal Enfield Shotgun 650 Top Speed
दोस्तों अभी तक Royal Enfield कम्पनी की तरफ से officially Royal Enfield Shotgun 650 की टॉप स्पीड नहीं बताई गयी है! लेकिन इस बुलेट के उपयोग कर्ताओ की माने तो royal enfield shotgun 650 top speed लगभग 160 KM/Hours (100 मील प्रति घंटे) की है!
Royal Enfield Shotgun 650cc Power or Performance
आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि Royal Enfield कंपनी ने अपने इस नये बाइक Royal Enfield Shotgun 650 में पैरलल-ट्वीन 648 सीसी की क्षमता का इंजन का उपयोग या इस्तेमाल किया है जो कि 47hp की पावर का क्ष्मता रखता है और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट काफी आसानी से कर लेता है!
इसके साथ ही फ्रंट में 320 मिमी का डिस्क और पिछले पहिए में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं फ्रंट में शेवा अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।
Royal Enfield Shotgun 650 की launching date क्या है?
Royal Enfield Shotgun 650 की launch date 31 जनवरी, 2024 है।
Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत क्या है?
भारत में Royal Enfield Shotgun 650 की एक्स-शोरूम कीमत ₹3,50,000 है। दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत ₹4,00,000 से ₹4,50,000 के बीच होने का अनुमान है।
Royal Enfield Shotgun 650 का इंजन कैसा है?
Royal Enfield Shotgun 650 में 650cc का पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 47 bhp का Power और 52 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है!
Royal Enfield Shotgun 650 Mileage कितना देता है?
Royal Enfield Shotgun 650 का दावा है कि यह 22 kmpl की Mileage देती है।
Royal Enfield Shotgun 650 का Design कैसा है?
Royal Enfield Shotgun 650 एक क्लासिक क्रूजर बाइक है जिसमें गोल हेडलाइट, लंबी टेलगार्ड और चौड़ी टायर हैं। यह बाइक रॉयल एनफील्ड की अन्य 650cc बाइक्स से बहुत अलग दिखती है।
Royal Enfield Shotgun 650 में क्या Features हैं?
Royal Enfield Shotgun 650 में LED हेडलाइट, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ABS जैसे Features शामिल किया गये हैं।
इसे भी पढ़े: Yamaha MT 03 and KTM difference in India जानिए दोनों में कौन है बेहतर
इसे भी पढ़े:: New Year Offer TVS Jupiter Price कम पर शानदार फ़ीचर और बस 2,641 रुपए EMI पर ले जाओ घर
इसे भी पढ़े: नए साल में Kawasaki का इंडियन बाइक Lovers को सबसे बड़ा तोहफ़ा, Kawasaki Ninja ZX-6r 636cc के साथ
इसे भी पढ़े: Bajaj Avenger 400 इस दिन लांच होगा, Power 35PS, इंजन 373 cc, यहां से देखिए सारे फीचर्स
2 thoughts on “Royal Enfield Shotgun 650cc धांसू बुलेट, ताकत और माइलेज का है बाप, जानें क्या हैं इसकी कीमत”