Bajaj Chetak Premium Review कैसा है, बजाज चेतक का माइलेज टॉप स्पीड, प्राइस और अन्य फीचर्स

Spread the love

Bajaj Chetak Premium Review in Hindi: यदि आप सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहें हैं,और आपको यह समझ नहीं आ रहा हैं की कौन सा स्कूटर लेना आपके लिए सही होगा तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी के लिए एक शानदार स्कूटर लेकर आया है!

हम जिस स्कूटर कि बात कर रहे हैं वह है बजाज कंपनी की Bajaj Chetak Premium Edition स्कूटर है आप सभी के लिए यह काफी बेहतर हो सकता है, इन दोनों स्कूटर्स के कीमत से लेकर इसके स्पेशिफिकेशंस के बारे में काफी विस्तार रूप से हम आप सभी को बताने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Chetak Premium Specifications

Chetak Premium की Battery & Range

आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं, की इसके बैटरी या इलेक्ट्रिक मोटर में कोई सा भी बदलाव नहीं किया गया है, एक बार चार्ज करने पर यह 108 किमी तक काफी आसानी से सफल कर सकता है!

ऑफर पर एक रिवर्स मोड और पावर मोड भी देखने को मिल जाता हैं, जिससे कि आपको राइडिंग एक्सपीरिएंस और जबरदस्त देखने को मिल जाता हैं।

Bajaj Chetak Premium के Features

अगर हम बजाज चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर कि फीचर्स कि बात करे तों इसमे आपको इंच के TFT डिस्प्ले से लैस देखने को मिल जाता है!

इसके साथ ही 2024 चेतक के प्रीमियम वैरिएंट कि बात करे तो इसमे आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल मैनेजमेंट और कस्टूमाइज थीम जैसी शानदार फीचर्स देखने को मिल जाती है।

और तो और Chetak Premium 2024 में एक बेहतरीन 3.2 kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया हैं जोकि 73 किमी/घंटा की Top Speed के साथ ARAI-प्रमाणित 127 Km की रेंज देना का क्षमता रखता है।

Bajaj Chetak Premium Price
Bajaj Chetak Premium Price

इसके साथ ही अगर हम Chetak Premium 2024 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सीक्वेंशियल रियर ब्लिंकर, सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, इलेक्ट्रॉनिक लॉक, और एक हेलमेट बॉक्स लैंप जैसे शानदार फीचर्स देखने कों मिल जाता हैं।

इसके साथ ही इस स्कूटर को ठोस मेटोलिक बॉडी के साथ तैयार किया गया है। इसे IP67-रेटेड वाटर रेजिस्टेंस भी मिल जाता हैं।

Bajaj Chetak Premium Design

आपको बता दें कि चेतक की तुलना में बजाज चेतक का प्रीमियम एडिशन में काफी कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते का उम्मीद जताया जा रहा हैं।

इसमें आप सभी को नए कलर का एलसीडी कंसोल भी देखने को मिल सकता हैं, बजाज चेतक और चेतक प्रीमियम एडिशन काफी हद तक एक जैसे ही देखने को मिल सकता हैं।

Premium Edition में बॉडी कलर्ड रियरव्यू मिरर, डुअल-टोन सीट और व्हील रिम्स पर ब्रांडिंग डिकल्स भी मिल सकता हैं। इसके साथ ही चारकोल ब्लैक ट्रिम में ग्रैब रेल और फुटरेस्ट कास्टिंग समाप्त हो गया है।

और तो और कुल मिलाकर, प्रीमियम संस्करण मानक ट्रिम की तुलना में अधिक अप-मार्केट दिखता है।

Bajaj Chetak Premium का Price

कंपनी www.chetak.com के अनुसार बजाज चेतक प्रीमियम की स्टार्टिंग प्राइस 1.15 लाख है लेकिन अगर हम एवरेज कीमत की बात करे तों बजाज चेतक आपको इंडियन मार्केट में 1.20 लाख रुपये तक की कीमत में देखने को मिल सकता हैं!

और अगर हम Premium Edition कि कीमत के बारे में बात करें तों यह आपको कीमत 1.51 लाख रुपये तक देखने को मिल सकता हैं,आपको यह कीमत हम एक्स-शोरूम कीमत बताये हैं!

इसे भी पढ़े: नए साल में Kawasaki का इंडियन बाइक Lovers को सबसे बड़ा तोहफ़ा, Kawasaki Ninja ZX-6r 636cc के साथ

इसे भी पढ़े:: New Year Offer TVS Jupiter Price कम पर शानदार फ़ीचर और बस 2,641 रुपए EMI पर ले जाओ घर

Leave a Comment

error: Content is protected !!