Maruti Swift, 5 Seater Review : जैसा कि आप सभी जानते हैं, Maruti Suzuki कंपनी के द्वारा निर्माण किए गए four wheeler वाहनों को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है, जैसे देखते हुए कंपनी द्वारा भारतीय बाजारों में नये मॉडल की next-generation Maruti Suzuki Swift को पेश करने के लिए पूरे तरीक़े से तैयार हो चुका है!
अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर मौजूद मॉडल के मुकाबले इस नए मॉडल के डिजाइन में कई सारे बदलाव किए गए हैं। इतना ही नहीं इस नए मॉडल के माइलेज एवं फीचर्स के बारे में कई सारी बेहतरीन जानकारी खुलकर सामने देखने को मिल रहा है।
वही Maruti Suzuki कंपनी का मानना है कि यह New-Gen Maruti Suzuki Swift इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला हैचबैक के अंदर आ सकता है! इसके साथ ही इसके दूसरे मॉडल गाड़ी की तुलना में मारुति सुजुकी स्विफ्ट मॉडल सबसे अधिक देखने को मिल जाता है।
New Maruti Suzuki Swift, 5 Seater Review in Hindi
आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि Maruti Suzuki कंपनी ने अपने नये स्विफ्ट मॉडल में काफी अलग फ़ीचर्स का इस्तेमाल किया हैं, आपको बता दें कि इसमें आपको 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फो ट्रीटमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्टॉलमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल का प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा देखने को मिल जाता है।
इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इसके जो कंट्रोल सेटिंग जिसमें ऑटोमेटिक कंट्रोल यूनिट कनेक्ट वायरलेस मोबाइल चार्ज हाइटएडजस्टमेंट ड्राइवर सीट इस तरह का बेहतरीन लेआउट आपको देखने को मिल जाएगा!
Next-generation Maruti Suzuki Swift Engine
अगर हम मारुति सुजुकी के स्विफ्ट मॉडल के इंजन के बारे में बात करे तो इसमे 1.2 लीटर तीन सिलेंडर z12 इंजन के साथ संचालित होने वाला मॉडल हो सकता है! इसके साथ ही आउटपुट रिपोर्ट की बात करें तो 120 BHP और 150 nm का टॉर्क जनरेटर करने वाली बेहतरीन मॉडल भी मिल सकता है।
इसे डीबीटी यूनिट के साथ पेश किया जा रहा है कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो यहां सीएनजी संस्करण को भी पेश किया जाएगा जो काफी बेहतरीन माइलेज देने का क्ष्मता रखता हैं।
इसके साथ ही New-Gen Maruti Suzuki Swift की हाइब्रिड और हाइब्रिड दोनों सुधारना में पेश किया गया है और इसके साथ ही कंपनी का मानना है कि इसके बारे में इस प्रकार की पुष्टि पहले नहीं किया गया है कि यह कौन से नए मॉडल के साथ बाजार में आया है।
साथ ही ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ या इंजन 23.40 kmp का माइलेज और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ यहां 24.5 kmpl का बेहतरीन माइलेज देने को तैयार है।
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट मॉडल 1.2 लीटर इंजन के साथ तथा मैन्युअल ट्रांजिशन के साथ देखने को मिल जाता हैं और यहां 23.38 से 24.5 kmpl का माइलेज देखने कों मिल सकता है।
New Maruti Swift Design
Indian Market में आ रही New Maruti Suzuki Swift के डिजाइन की बात किया जाए तो यहां सामने तरफ का डिजाइन ऊपर फोटो में देखने को मिल जाएगा। जिसमें हनी क्रोम पैटर्न खेल के साथ एलईडी हेडलाइट और DLR Unite देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें डंपर में नए संशोधन के रूप में करने के बाद बाजार में उतर गया है।
Maruti Swift का डिज़ाइन एक स्पोर्टी और स्टाइलिश है। इस कार के फ्रंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, और एक क्रोम ग्रिल लगा हुआ है। इसके साथ ही कार का साइड प्रोफाइल काफ़ी eye catching और आकर्षक है। इसमें लगे 15 इंच के एलॉय व्हील, और एक क्रीज्ड बॉडी इसमें चार चाँद लगा देती है।
Maruti Swift Price in India
अगर हम भारतीय बाजार में आने वाली न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत के बारे में बात करे तों लगभग 5,85000 से शुरुआत क़ीमत होने का उम्मीद लगाया जा रहा है।
वैसे Cardekho website के अनुसार, Maruti Swift का On road price दिल्ली में 6,58,244 रुपये से शुरू होता है। हालाँकि यह कीमत एक्स-शोरूम कीमत के अलावा अन्य कई सारे शुल्क जैसे कि रोड टैक्स, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, और अन्य लागतों को भी शामिल करती है।
Maruti Swift भारत की एक लोकप्रिय कार है जो अपनी किफायती कीमत, विश्वसनीयता और बाज़ार में अच्छे प्रदर्शन के लिए काफ़ी जानी जाती है। अभी Maruti Swift की न्यू Generation कार 5.99 लाख रुपये से शुरू होने वाले एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
चलिए अब हम Maruti Swift के विभिन्न वेरिएंट की On road कीमत के बारे में आपको बताते हैं!
varients | Ex-Showroom Price | On Road Price |
LXI | 5,99,399 | 6,58,000 |
VXI | 7,82,399 | 8,41,000 |
VXI AMT | 8,43,399 | 9,02,000 |
ZXI | 8,57,399 | 9,16,200 |
ZXI AMT | 9,18,399 | 9,77,000 |
ZXI Plus | 9,36,399 | 9,95,200 |
ZXI Plus DT | 9,51,399 | 10,10,000 |
ZXI Plus AMT | 9,97,399 | 10,56,200 |
ZXI Plus DT AMT | 10,12,399 | 10,71,000 |
New-Gen Maruti Suzuki Swift FQAs
New-Gen Maruti Suzuki Swift कब लॉन्च होगी?
न्यू-जेन Maruti Suzuki Swift को भारत में सितंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा।
New-Gen Maruti Suzuki Swift की कीमत क्या होगी?
न्यू-जेन Swift की शुरुआती कीमत वर्तमान Swift से थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है, जो लगभग ₹5,85 लाख से ₹10.00 लाख (एक्स-शोरूम) होगी।
न्यू-जेन Maruti Suzuki Swift में कौन सी नई सुविधाएं होंगी?
न्यू-जेन Maruti Suzuki Swift में कई नई सुविधाएं होंगी, जैसे की – एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ADS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) इत्यादि!
न्यू-जेन Maruti Suzuki Swift में कौन से नए इंजन होंगे?
New-Gen Maruti Suzuki Swift में नए 1.2L और 1.5L पेट्रोल इंजन होंगे। इसमें 1.2L इंजन की बेहतर ईंधन दक्षता होगी और 1.5L इंजन में माइल्ड-हाइब्रिड विकल्प भी मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़ें Mahindra XUV 300 New Year Discount: अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है Mahindra अपने XUV 300 पर
इन्हें भी पढ़ें Ola का खेल ख़त्म, आ गया Hop Leo इलेक्ट्रिक स्कूटर, 120 किलोमीटर रेंज के साथ, जाने कीमत और फीचर्स!
इन्हें भी पढ़ें Upcoming 7-Seatar Cars Launch in India 2024: भारत में 2024 में लॉन्च होने वाली 7-सीटर कारों की एक झलक