Hop Electric Leo Scooter Review in Hindi: जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि अब नये साल कि शुरुआत हो चुकी हैं इसके साथ ही अब बड़े-बड़े कंपनियां अपनी ओर से काफी बेहतरीन बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं!
इसे देखते हुए ही हीरो कंपनी ने अपनी ओर से एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने कर दिया है, आपको जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि हीरो कंपनी कि बाइक को ग्राहकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
जिसे देखते हुए कंपनियां कुछ कुछ समय पर अपनी ओर से बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश करती रहती है अगर आप भी इस नए साल के मौके पर कोई सा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं!
तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी के लिए हीरो कंपनी के एक अभी तक कि सबसे बेहतरीन Hop Electric Leo Scooter के बारे में तमाम जानकारी देने वाले हैं।
Hop Electric Leo Scooter Review in Hindi
आप सभी कि जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि हीरो कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप हॉप LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया हाई-स्पीड वैरिएंट लॉन्च किया है।
आपको बता देना चाहते हैं कि इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स-शोरूम कीमत 97,000 रुपये तक देखने को मिल जाता हैं।
Hop Electric Scooter Features
अब हम बात कर लेते हैं इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में तों 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने कों मिल जाता है जो कि उबड़-खाबड़ सड़कों पर काफी अच्छे से दौड़ सकता है। इसके साथ ही सबसे महत्तवपूर्ण बात यह है कि इसकी लोडिंग क्षमता 160 किलोग्राम है।
इसके साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आईपी 67/65 रेटेड है, और इसमे थर्ड पार्टी GPS ट्रैकर और एक LCD डिजिटल कंसोल भी देखने को मिल जाता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि कलर ऑप्शन की बात करें तो इसके आपको ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, ब्लू और रेड ये पांच कलर ऑप्शन देखने कों मिल जाता है!
Hop Electric Scooter Specifications
अब हम बात कर लेते हैं इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर कि बैटरी के बारे में तों इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपयोग किया गया है, इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में आपको 2.5 घंटे तक समय लग सकता हैं, इसके साथ ही इसमे 850 वॉट के स्मार्ट चार्जर का भी इस्तेमाल किया गया है।
अब आपको हम इसके मोटर के बारे में बता देना चाहते हैं तों Hop Leo इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72-वोल्ट आर्किटेक्चर के साथ 2.2 kW (2.9 bhp) BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर देखने कों मिल जाता है, जो कि काफी अच्छा खासा मोटर माना जाता हैं!
इसके साथ ही यह मोटर 90 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस मोटर में साइनसॉइडल एफओसी वेक्टर कंट्रोलर का भी ईस्तेमाल किया गया है, आपको Hop Leo में चार राइडिंग मोड्स – इको, पावर, स्पोर्ट और रिवर्स देखने को मिल जाता है।
Hop Electric Leo Price
आपको बता दें कि, Cardekho.com website के अनुसार, देश की राजधानी Delhi में Hop Electric Leo Scooter का on-road price ₹84,360 से ₹97,504 तक है।
यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर को Online तथा Offline दोनों तरीके से खरीद सकते हैं! कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि हाई-स्पीड 120 किमी की रेंज तक हों सकती हैं।
हालाँकि वर्तमान में मार्केट में Hop Electric Leo Scooter दो वेरिएंट में उपलब्ध है!
- Hop Electric Leo Basic: इस वेरिएंट की on-road price ₹84,360 है।
- Hop Electric Leo Extended: इस वेरिएंट की on-road price ₹97,504 है।
यह बात भी ध्यान में रखे की On-road price में एक्स-शोरूम price, RTO registration charges, road tax, insurance, और accessories का खर्च शामिल होता है।
इसलिए दोस्तों, Hop Electric Leo Scooter का on-road price आपके शहर के RTO registration charges, road tax, insurance, और accessories के खर्च पर भी निर्भर करेगा।
Ola Scooter का इंडिया में प्राइस कितना है?
India में Ola स्कूटर की प्राइस 90 हज़ार से स्टार्ट है! Ola स्कूटर का सबसे अधिक प्राइस Ola S1 Pro का है इसकी क़ीमत 1 लाख 40 हज़ार की है!
Ola स्कूटर माईलेज क्या है?
Ola S1 एक बार फ़ुल चार्ज होने पर 120 किमी की रेंज होती है! Pro एक बार चार्ज होने पर 180 किमी की रेंज होती है! एक बार चार्ज होने पर यह 3 यूनिट बिजली लेता है!
Ola Scooter दिल्ली में प्राइस कितनी है?
ओला एस1 की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 1,21,788 है और ओला एस1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1,40,000 है! और इसकी ऑन-रोड कीमत 1 लाख 47 हजार है!
इसे भी पढ़े: Bajaj Avenger 400 इस दिन लांच होगा, Power 35PS, इंजन 373 cc, यहां से देखिए सारे फीचर्स
इसे भी पढ़े: Kawasaki Ninja ZX-6r: नए साल में कावासाकी का इंडियन बाइक Lovers को सबसे बड़ा तोहफ़ा, 636cc के साथ
इसे भी पढ़े: Yamaha MT 03 and KTM difference in India जानिए दोनों में कौन है बेहतर
3 thoughts on “Ola का खेल ख़त्म, आ गया Hop Leo इलेक्ट्रिक स्कूटर, 120 किलोमीटर रेंज के साथ, जाने कीमत और फीचर्स!”