Best Bikes Under 2 Lakh with Dual Channel ABS: 7+ डुअल-चैनल एबीएस के साथ आती है ये दमदार Bikes

Spread the love

Best Bikes Under 2 Lakh with dual channel ABS: इन दिनों भारतीय बाजारों में मस्कुलर एवं बड़ी दिखने वाली बेहतरीन सस्ती बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है! ऐसे में अगर आपका भी मन है कि कोई सा बेहतरीन बाइक सस्ते में लिया जाए और आपके पास 1.5 लाख रुपए या फिर 2 लाख तक उपलब्ध है!

वर्तमान में भारतीय बाजार में कई ऐसे बेहतरीन सस्ते लेकिन Sporty Look और डुअल-चैनल एबीएस जैसे दमदार फ़ीचर्स वाले बाइक मौजूद है जो आपको Under 2 Lakh के इस प्राइस रेंज में देखने को मिल जाती है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो चलिए दोस्तों आज हम आपको ऐसे ही आप सभी को 7 से भी अधिक Best Affordable Bike Under 2 Lakh with Dual Channel ABS के बारे में बताते है! जिनको देखकर आप एक सही और value of Money बाइक ख़रीद सके!

दो लाख के बजट में आने वाली 7 दमदार बाइक्स | Best Bikes Under 2 Lakh with Dual Channel ABS 2024

भारत में मोटरसाइकिल बहुत पहले से ही एक लोकप्रिय परिवहन का साधन है। शहर हो या गाँव बाइक सभी जगह यात्रा के लिए सबसे Best होता है।

देखिए, बाइक की क़ीमत की बात करें तो ये एक लाख से लेकर 50 लाख तक की भी आती है! लेकिन हम भारतीयों को सबसे अधिक दमदार क्षमता लेकिन बजट के अंदर आने वाली बाइक सबसे अधिक पसंद होती है!

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने बहुत रिसर्च करके आपके लिये दो लाख के बजट में, कई अच्छी गुणवत्ता वाली बाइक्स कौन सी होगी जो आपको दमदार प्रदर्शन और आरामदायक राइडिंग के साथ साथ आपके जेब का भी ख़याल रखे, उन बाइक्स की लिस्ट को नीचे बताया है!

#1. Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 रोडस्टर बाइक है इसमें तीन वेरिएंट एवं 10 कलर ऑप्शन के साथ मौजूद है रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34 सीसी BS6 इंजन का उपयोग किया गया है जो की 20.2 Bhp की पावर एवं 27 Nm पिक टोर्क जनरेट करने का क्षमता रखता है।

royal Enfield hunter 450
royal Enfield hunter 350

बाइक के फ्रंट एवं रियर दोनों और डिस्क ब्रेक दिए गए इस बाइक में 13 liters की Fuel tank capacity मिलती है इस रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 1.49 लाख रुपए Ex showroom से शुरू होती है। 

तो दोस्तों, यदि आप best bikes under 2 lakh with dual channel abs की तलाश में है तो Royal enfiled hunter 350 आपको Front disc (300mm) and rear disc (270mm) with dual-channel ABS की सुविधा देता है, हालाँकि इसका base variant, rear drum brake with single-channel ABS के साथ आता है!

#2. Yamaha MT-15 V2

भारत में यामाहा एमटी-15 वी2 एक लोकप्रिय स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल है! यह अपने आक्रामक लुक, दमदार परफॉरमेंस और आरामदायक राइडिंग एर्गोनॉमिक्स के लिए बाइकर्स के बीच में काफ़ी जानी जाती है। 

Best Bikes Under 2 Lakh with Dual Channel ABS
Yamaha Mt-15 v2 review

यदि Yamaha MT-15 V2 की मुख्य विशेषताओं की बात करें तो इसमें आपको निम्नलिखित स्पेसिफिकेशन मिलते है जैसे की – 

  • Yamaha MT-15 V2 में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, BS6 इंजन लगा होता है!
  • इसका यह इंजन 18.1 bhp (13.4 kW) की अधिकतम पावर और 14.1 Nm का टॉर्क प्रदान करता है
  • Yamaha MT-15 V2 में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मूथ डाउनशिफ्ट के लिए स्लिपर क्लच की सुविधा होती है!
  • इसके साथ ही Yamaha MT-15 V2 में बेहतर हैंडलिंग और स्पोर्टी फील के लिए अप-साइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क की फैसिलिटी होती है!
Best Bikes Under 2 Lakh with Dual Channel ABS
Yamaha Mt-15 v2 bike

यामाहा एमटी-15 वी2 Best Bikes Under 2 Lakh with Dual Channel ABS में सबसे पसंदीदा और दमदार लुक देने वाला बाइक है! यह अपने सभी वेरिएंट्स में dual channel abs का फीचर देता है अर्थात् आगे और पीछे दोनों पहियों में independent ABS sensors and modulators लगे होते हैं! यह फ़ीचर हार्ड ब्रेकिंग या फिसलन वाली सतहों के दौरान भी पहियों को लॉक होने से रोकता है! इसके साथ ही ब्रेकिंग के दौरान आपका स्टीयरिंग पर नियंत्रण बनाये रखता है!

#3. Bajaj NS200

यह बजाज की बाइक स्टाइलिश नेकेड डिजाइन के साथ देखने को मिलती है पल्सर Bajaj NS200 में 199.5 सीसी BS6 इंजन का उपयोग किया गया है जो कि 24.13 Bhp पावर एवं 18.74 Nm पिक टॉर्क जनरेट करने का क्षमता रखता है इसके फ्रंट एवं रिया दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Best Bikes Under 2 Lakh with Dual Channel ABS
Bajaj NS 200

इसके साथ-साथ एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम का भी उपयोग किया गया है इस बाइक का वजन कल 159.5 Kg है। इसकी कीमत की बात की जाए 1.42 लाख रुपए Ex Showroom से शुरू होती है। 

Bajaj Pulsar NS200 में भी आपको dual-channel ABS का फ़ीचर्स देखने को मिलता हैं! दोस्तों ABS एक valuable safety feature होता है! इसलिए आप बाइक ख़रीदते समय इसका ज़रूर ध्यान रखें!

#4. Hero Xtreme 160R

Hero Xtreme 160R में 163.4cc, air-cooled, single-cylinder BS6 engine लगा होता हैं जो 8500 rpm पर 15.2 PS का power और 6500 rpm पर 14 Nm का torque पैदा करता हैं!

हीरो की इस स्पोर्ट्स बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 5-speed manual gearbox लगे होते हैं!

2024 में Hero Xtreme 160R के base Drum variant का दिल्ली ex-showroom में attractive price of Rs. 1,21,636 हैं!

Best Bikes Under 2 Lakh with Dual Channel ABS
hero Xtreme 160r price

वही इसके higher variants Stealth 2.0 variant, का ex-showroom, Delhi में price Rs. 1,33,166 हैं!

यदि फिर से Best Bikes Under 2 Lakh with Dual Channel ABS की बात करें तो, Hero Xtreme 160R बाइक अपने बेस वेरिएंट में डुअल चैनल ABS प्रदान नहीं करती है। केवल दोस्तों इसके टॉप वेरिएंट, “Hero Xtreme 160R 4V”, में ही आपको dual-channel ABS का फीचर देखने को मिलता है!

अन्य दो वेरिएंट्स, “Xtreme 160R Single Disc” और “Xtreme 160R Double Disc”, सिंगल-चैनल ABS के साथ आते हैं, जो केवल फ्रंट व्हील पर ही काम करता है।

तो, यदि आप डुअल चैनल ABS चाहते हैं, तो आपको इसके 3 वैरिएंट्स में से Hero Xtreme 160R 4V को चुनना होगा। अन्यथा, आपको दोनों अन्य बाइक में सिंगल-चैनल ABS ही मिल पाएगा!

#5. TVS Ronin

दोस्तों TVS Ronin बाइक भी देखने में काफी  बेहतरी न स्टाइलिश एवं मस्कुलर लगती है जोकिंग मॉडर्न क्रूजर लोक के साथ देखने को मिलती है यह बाइक कुल चार वेरिएंट एवं सा कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है इस बाइक में 225.9 सीसी bs6 इंजन का उपयोग किया गया है जो 20.1 Bhp की पावर एवं 19.93 Nm पिक टोर्क जनरेट करने का क्षमता रखता है

Tvs Ronin Bike
Tvs Ronin Bike

यह बाइक डुएल चैनल एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम ABS के साथ बनाया गया है इसके फ्रंट एवं रियल दोनो और डिस्क ब्रेक दिया गया है बात की जाए इसकी कीमत की तो 1.49 लाख रुपए Ex Showroom से शुरू होती है। 

#6. TVS Apache RTR 200 4V

यह बाइक भी काफी स्टाइलिश और मस्कुलर लूक के साथ आती है इसकी शुरुआती थी मत 1.42 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है।

Tvs apache rtr 200 4v
Tvs apache rtr 200 4v

यह  कुल दो वेरिएंट एवं तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है इस बाइक को 200 सीसी सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन लेस के साथ तैयार किया गया है जो की 20.54 Bhp एवं 17.25 Nm पिक टोर्क जनरेट करने का क्षमता रखता है। 

#7. Yamaha R15s

इस बाइक की प्रारंभिक कीमत 1.65 लाख रुपए एक्स शोरूम है भारतीय बाजारों में यह बाइक एक वेरिएंट एवं दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है

Yamaha Mt-15s bike
Yamaha Mt-15s bike

इस बाइक को 155 सीसी BS6 2.0 इंजन के साथ तैयार किया गया है जो कि 18.6 Bhp एवं 14.1 Nm पिक टोर्क जनरेट करने का छमता रखता है इस बाइक में भी फ्रंट एवं रियर की ओर डिस्क ब्रेक लगा हुआ है।

Yamaha R15S में भी आपको डुअल-चैनल ABS की सुविधा मिलती है। यह सुरक्षा सुविधा, हार्ड ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से रोकती है! जिससे राइडर को मोटरसाइकिल से नियंत्रण खोने से बचाने में मदद मिल मिलती है।

निष्कर्ष

उम्मीद करते है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल Best Bikes Under 2 Lakh with Dual Channel ABS काफ़ी पसंद और उपयोगी लगा होगा! यदि इस लेख से आपको कुछ जानकारी प्राप्त हुई हो तो इसे अपने नज़दीकी दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें!

इसे भी पढ़े: नए साल में Kawasaki का इंडियन बाइक Lovers को सबसे बड़ा तोहफ़ा, Kawasaki Ninja ZX-6r 636cc के साथ

इसे भी पढ़े: New Year Offer TVS Jupiter Price कम पर शानदार फ़ीचर और बस 2,641 रुपए EMI पर ले जाओ घर

Read More: Hero Maverick 440 Bike Review: हीरो की इस धांसू बाइक को देखकर भूल जाओगे बुलेट, जानें क्या हैं कीमत

Leave a Comment

error: Content is protected !!