Hero Xtreme 125r: धासु माइलेज, स्पोर्टी लुक के साथ Hero ने लांच की ये बाइक, कीमत कर देगी हैरान

Spread the love

Hero Xtreme 125r: जैसा कि आप सभी जानते ही हैं देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माण करने वाली मोटोकॉर्प कंपनी भारत की जानी-मानी बेहतरीन कंपनियों में गिनी जाती है। जिसने हाल में ही भारतीय बाजारों में बजट सेगमेंट के तौर पर अपनी नई बाइक Hero Xtreme 125R को ऑफिशियल तौर पर सेल करने के लिए मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी द्वारा इस बाइक को बेहतरीन लुक एवं दमदार इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसकी प्रारंभिक कीमत 95,000 Ex Showroom देखने को मिल जाएगा। 

कंपनी के द्वारा इस नई बाइक को कई अनेक फीचर के साथ तैयार किया गया है जो कि भारतीय सेगमेंट में प्रथम बार देखने को मिलते हैं हीरो मोटोकॉर्प के दूसरे मॉडलों के मुकाबले इस नई Hero Xtreme 125R में अधिक स्पोर्टी एवं प्रीमियम लुक देखने को मिल रहे है। क्योंकि इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एवं LED लाइटिंग जैसे कई सारे आधुनिक फीचर्स हैं इस बाइक के लिए काफी लंबे समय से बाजारों में चर्चा किया जा रहा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
hero Xtreme 125cc on road price
hero Xtreme 125cc on road price

Read Also: Hero HF Deluxe Revue: ग़ज़ब के फ़ीचर्स के साथ, मात्र ₹1,842 की EMI के साथ ले जाये घर, जल्दी करें

Hero Xtreme 125R Specification

SpecificationValue
Displacement124.7 cc
Max Power11.4 bhp @ 8250 rpm
Max Torque10.5 Nm @ 6000 rpm
Mileage – ARAI66 kmpl
Mileage – Owner Reported
Riding Range660 Km
Top Speed
Riding ModesNo
Transmission5 Speed Manual
Transmission TypeChain Drive
Gear Shifting Pattern1 Down 4 Up
Cylinders1
Bore52.4 mm
Stroke57.8 mm
Valves Per Cylinder1
Compression Ratio
IgnitionCDI
Spark Plugs1 Per Cylinder
Cooling SystemAir Cooled
ClutchWet Multiplate
Fuel Delivery SystemFuel Injection
Fuel Tank Capacity10 litres
Reserve Fuel Capacity
Emission StandardBS6 Phase 2
Fuel TypePetrol

Hero Xtreme 125R Hardware

कंपनी द्वारा इस नई बाइक में 37 Mm का टेलिस्कोप फोर्क एवं प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन का उपयोग किया गया है इस बाइक के फ्रंट में 276 Mm का डिस्क ब्रेक एवं पीछे के तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है।

hero Xtreme 125r images
hero Xtreme 125r images

कंपनी ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसमें सिंगल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग (ABS) सिस्टम का भी उपयोग किया है जो कि सिर्फ टॉप वैरियंट में ही देखने को मिलता है।

Hero Xtreme 125R Power and Performance

कंपनी के द्वारा इस बाइक मे 125 Cc की पावर वाला एयर-कुल्ड इंजन का उपयोग किया है। जो 8,000 Rpm पर 11.5 Bhp की क्षमता जनरेट करता है यह नया इंजन स्मूथ क्षमता रिस्पांस एवं इंस्टेंट टॉर्क जनरेट करता है क्योंकि इस बेहतरीन इंजन बैलेंसर टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है! साथी बात की जाए अधिकतम स्पीड की तो यह बाइक स्पीड के मामले में भी काफी बेहतरीन है।

कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल केवल 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति/ घंटा का रफ़्तर पकड़ने में बहुत ही आसानी से सक्षम है। वही बात की जाए माइलेज की तो यह बाइक 66 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देने मैं सक्षम है कंपनी द्वारा इस हीरो मोटर कॉर्प का i3s आइडियल स्टॉक टेक्नोलॉजी प्रदान किया गया है।

hero Xtreme 125r new model
hero Xtreme 125r new model

Hero Xtreme 125R Variants and Price

इस बाइक को कंपनी की ओर से कुल दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत भी अलग-अलग देखने को मिलती है। सबसे पहले बात करते हैं Hero Xtreme 125R, IBS जिसकी कीमत भारती बाजारों में 95,000 एक्स शोरूम रखा गया है। और वही Hero Xtreme 125R, ABS जिसकी कीमत ₹99,500 एक्स शोरूम रखा गया है।

इसे भी पढ़े: नए साल में Kawasaki का इंडियन बाइक Lovers को सबसे बड़ा तोहफ़ा, Kawasaki Ninja ZX-6r 636cc के साथ

इसे भी पढ़े:: New Year Offer TVS Jupiter Price कम पर शानदार फ़ीचर और बस 2,641 रुपए EMI पर ले जाओ घर

error: Content is protected !!