Hyundai i20 Sportz O: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि लाइनअप को अपडेट करते हुए लोकप्रिय हैचबैकआई20 स्पोर्ट्स का नया वेरिएंट i20 Sportz(O) को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही हैं!
आप सभी को बता दे कि नए वेरिएंट को कंपनी ने सिंगल कलर ऑप्शन के अलावा डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ भी मार्केट में पेश करने वाली है। इस के इस आर्टिकल में हम आपको इस नए वेरिएंट की कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में पूरे विस्तार रूप से बताने वाले हैं।
अगर आप भी Hyundai i20 Sportz O के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ें।
Key Specifications of Hyundai i20 Sportz O
Specification | Value |
---|---|
ARAI Mileage | 16 kmpl |
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement (cc) | 1197 |
No. of Cylinders | 4 |
Max Power (bhp@rpm) | 81.80 bhp @ 6000 rpm |
Max Torque (Nm@rpm) | 114.7 Nm @ 4200 rpm |
Seating Capacity | 5 |
Transmission Type | Manual |
Boot Space (Litres) | 351 |
Fuel Tank Capacity (Litres) | 37 |
Body Type | Hatchback |
Hyundai i20 Sportz O Features
इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इस नए वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।
Hyundai i20 Sportz O Powertrain
इसके साथ ही अगर हम इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव न करते हुए मौजूदा मॉडल वाला इंजन का ही ईस्तेमाल किया है जो नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है।
यह इंजन 82bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स विकल्पों में एक मैनुअल और एक आईवीटी शामिल है, हालांकि, स्पोर्टज़ (ओ) वेरिएंट केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
Hyundai i20 Sportz O Price
इसके अलावा हुंडई i20 स्पोर्टज़ (O) वेरिएंट को कंपनी ने कलर स्कीम के आधार पर अलग अलग कीमत पर इंडियन मार्केट में पेश किया है!
जिसमें सिंगल पेंट स्कीम ट्रिम की शुरुआती कीमत कि बात करे तों यह आपको 8.73 लाख रुपये तक देखने कों मिल जाता है और डुअल टोन पेंट स्कीम ट्रिम की शुरुआती कीमत 8.88 लाख रुपये है। यह दोनों कीमत एक्स शोरूम में आपको मिल जाता हैं।
स्पोर्टज़ वैरिएंट की तुलना में, स्पोर्टज़ (ओ) में कई नए अपडेट का इस्तेमाल किया गया हैं. जिसमें वायरलेस चार्जिंग सुविधा, दरवाजों पर लेदर फिनिश और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने कों मिलता है। इन तीन फीचर्स को जोड़ने के लिए हुंडई मानक स्पोर्टज़ वेरिएंट पर 35,000 रुपये का प्रीमियम कमा रही है।
इन्हें भी पढ़ें Tata Nexon vs Maruti Suzuki Vitara Brezza in Hindi: जानिए दोनो में से कौन सी एसयूवी है बेहतर
Conclusion
तो आज की के इस आर्टिकल में हमने जाना Hyundai i20 Sportz O के बारे में अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट में जरूर से बातये और ऐसी तरह के ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरूर से फॉलो करें।
इन्हें भी पढ़ें Upcoming 7-Seatar Cars Launch in India 2024: भारत में 2024 में लॉन्च होने वाली 7-सीटर कारों की एक झलक