Tata Nexon vs Maruti Suzuki Vitara Brezza in Hindi: जानिए दोनो में से कौन सी एसयूवी है बेहतर

Spread the love

Tata Nexon vs. Maruti Suzuki Vitara Brezza in Hindi: इंडिया के ऑटोमोबाइल सेक्टर में Tata और Maruti दोनो ही मंझे हुए खिलाड़ी हैं। जैसे ही Tata Nexon मार्केट में उतारी वैसे ही Maruti ने भी Maruti Suzuki Vitara Brezza उसके कंपटीशन में लॉन्च कर दी! जिसमे Maruti ने पहली बार पेट्रोल इंजन दिया था।

बात अगर इन दोनो को एक दूसरे से कंपेयर करने की हो और इनमे से किसी एक को चुनना हो तो ये बड़ा मुश्किल काम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्राइस का भी ज्यादा कोई डिफरेंस नही है तो ऐसे में कौन सी कार लेना बेहतर होगा? आइए जानते है इन दोनो के डिटेल कंपेरिजन के बाद।

Tata Nexon & Maruti Suzuki Vitara Brezza इंजन की परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी

Tata Nexon में 1.5 लीटर डीजल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है और इसका इंजन दमदार पावर और फ्यूल एफिशिएंसी देता है। इसका इंजन लगभग 118 Bhp का पावर और 260 nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है। Tata की इस SUV Nexon की इंजन कैपेसिटी 1199 Cc की है। हालांकि, इंजन के मामले में यह टाटा को पीछे छोड़ती है।

दरअसल, Maruti Suzuki Vitara Brezza में फ्यूल टाइप के दो ऑप्शंस दिया गया है: पेट्रोल और डीजल। इस कार की इंजन कैपेसिटी 1465 Cc की है जो टाटा से ज्यादा है। Brezza का इंजन 102 Bhp का पावर और 135 nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

Basic Comparison Tata Nexon & Maruti Suzuki Vitara Brezza

अगर, दोनो का माइलेज देखा जाए तो दोनो में ही ज्यादा का डिफरेंस नही है। जहां Tata Nexon 17.44 Kmpl का माइलेज देती है वहीं Maruti Suzuki Vitara Brezza 17.38 Kmpl का माइलेज देती है।

Tata Nexon vs Maruti Suzuki Vitara Brezza Price
Tata Nexon vs Maruti Suzuki Vitara Brezza Price

डिज़ाइन और सुंदरता में किसने मारी बाजी

Tata Nexon, अपनी बोल्ड, फ्यूचरिस्टिक स्टाइल के साथ सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है। ख़ासकर इसमें दी गई कूप जैसी रुफलाइन इसमें चार चांद लगाने का काम करती हैं। दूसरी ओर, Vitara Brezza एक ज्यादा कन्वेंशनल एसयूवी अपीयरेंस वाला लुक देती है।

जिसमें Maruti Suzuki के सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स शामिल है। Look और Stile में तो दोनो ही अपने आप में खूबसूरत हैं और अलग लुक देती हैं।

Tata Nexon & Maruti Suzuki Vitara Brezza किसमें हैं ज्यादा फीचर्स

Tata Nexon Features और Technology के मामले में दोनों SUV अपने आप में ही चमकती हैं। Nexon में एक अच्छी तरह से वेल इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडवांस कनेक्टिविटी ऑप्शंस और Dual Front Airbag, EBD के साथ एबीएस और कई अलग अलग तरीके के फीचर्स मौजूद हैं। इसका जो एक खास फीचर है को इसमें एयर प्यूरीफायर और मल्टीपल ड्राइविंग मोड को ब्रेज़ा से अलग हैं। 

Vitara Brezza अपने स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और सेफ्टी मेसर्स की एक लंबी लाइन प्रोवाइड करता है। Cabin के अंदर, Nexon अपनी स्पेशियस और एर्गोनोमिक डिज़ाइन से इंप्रेस करता है, जो सभी बैठने वालों के लिए इनफ लेगरूम और हेडरूम देता है।

Tata nexon vs Maruti suzuki brezza
Tata nexon vs Maruti suzuki brezza

Vitara Brezza, हालांकि थोड़ा ज्यादा कॉम्पैक्ट है, Riders के लिए आरामदायक राइड इंश्योर करने के लिए अपने इनसाइड स्पेस का भरपूर यूज करता है। 

इन्हें भी पढ़ें – Bajaj Avenger 400 इस दिन लांच होगा, Power 35PS, इंजन 373 cc, यहां से देखिए सारे फीचर्स

इन्हें भी पढ़ें – Kawasaki Ninja ZX-6r: नए साल में कावासाकी का इंडियन बाइक Lovers को सबसे बड़ा तोहफ़ा, 636cc के साथ

इन्हें भी पढ़ें – Upcoming 7-Seater Cars Launch in India 2024 में लॉन्च होने वाली 7-सीटर कारों की एक झलक

Tata Nexon & Maruti Suzuki Vitara Brezza Price में कितने का डिफरेंस है

खास बात ये है की प्राइस के मामले में दोनो ही Car एक दूसरे को टक्कर देती हैं। दोनों Suv की कीमत में ज्यादा का अंतर नही हैं, इसलिए दोनो में से एक को चुनना और भी मुश्किल हो जाता है।

Tata Nexon की Ex Showroom Price है 8.10 लाख रुपए वही Maruti Suzuki Vitara Brezza की Price है 8.29 रुपए। दोनो ही दस लाख के अंदर में मिल जायेगी जो की काफी अफोर्डेबल है।

Tata Nexon On Road Price

Tata Nexon का भारत में जानी मानी वेबसाइट cardekho.com के अनुसार on road price ₹8.10 लाख से शुरू होकर ₹15.50 लाख तक जाता है। हालाँकि यह कीमत कार के वेरिएंट, ट्रांसमिशन प्रकार, ईंधन प्रकार और आपके स्थान पर निर्भर करती है।

दिल्ली में, Tata Nexon का on road price ₹8.10 लाख से शुरू होकर ₹15.50 लाख तक है। चलिए हम अब यहाँ कुछ लोकप्रिय Tata Nexon वेरिएंट की on road क़ीमतों के बारे में आपको बताते हैं!

वेरिएंटट्रांसमिशनईंधन प्रकारon road कीमत (₹)
Tata Nexon Pure Sमैनुअलपेट्रोल₹10.83 लाख
Tata Nexon Creative Plus S DTमैनुअलडीजल₹14.06 लाख
Tata Nexon Fearless Plus S DT DCAऑटोमैटिकडीजल₹16.90 लाख

Maruti Suzuki Vitara Brezza का on road price

Maruti Suzuki Vitara Brezza का on road price ₹7,84,000 से ₹11,49,000 (दिल्ली में) के बीच में है। इस कार की भी कीमत इसके variant, transmission type और fuel type के आधार पर अलग-अलग होती है।

चलिए अब हम कुछ चर्चित Maruti Suzuki Vitara Brezza variants की on road price के बारे में आपको बताते है!

VariantTransmissionFuel TypeOn-Road Price (Rs.)
LXIManualPetrol₹7,84,000
VXIManualPetrol₹8,92,500
ZXIManualPetrol₹9,67,500
ZXI PlusManualPetrol₹9,98,000
VXIAutomaticPetrol₹1,012,500
ZXIAutomaticPetrol₹1,087,500
ZXI PlusAutomaticPetrol₹1,133,000
error: Content is protected !!