Mercedes-Benz GLS Facelift: जल्द आ रही है, अपने नये रूप में, जनवरी 2024 में होगा लांच!

Spread the love

Mercedes-Benz GLS Facelift: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं मर्सिडीज़ कार का क्रेज दुनिया भर में देखने को मिलता है अब महज 2024 आने में कुछ ही दिन बचे हैं जिसे देखते हुए इस कार कंपनी ने नए साल के मौके पर Mercedes-Benz को भारत में 8 जनवरी 2024 को GLS Facelift को पेश करने की घोषणा कर दी गई है। जो की आने वाले साल में जर्मन कंपनी के द्वारा पहली पेशकश की जाएगी। 

साथ ही इस फ्लैगशिप SUV की कीमत कितनी होने वाली है यह जानकारी कंपनी के द्वारा एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस 2024 के आखिर में घोषणा किया जाएगा, जिसे आप दोपहर के 12:30 से देख सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mercedes-Benz GLS Powertrain and Price

इंडिया में सेल करने के लिए उपलब्ध On Going GLS के अनुसार ही इस Mercedes-Benz GLS फेसलिफ्ट GLS 450 4Matic मे 3.0 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन एवं GLS 400d फॉर्मेटिक में 3.0 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन देखने को मिलने की संभावना जताया जा रहा है।

GLS फेसलिफ्ट के दोनों वेरिएंटों में 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स एवं 4 मैट्रिक और एडब्लूडी सिस्टम एक्सटेंड के अनुसार पर देखने को मिलने वाला है! साथ ही इसकी कीमत के बारे में अगर बात करें तो भारत में इसकी कीमत तक़रीबन एक करोड रुपए Ex Showroom से अधिक होने की संभावना या उम्मीद जताई जा रही है। 

Mercedes-Benz GLS में होगा इंटीरियर में बदलाव

आप सभी की जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि इस नए Mercedes-Benz GLS में एक्सटीरियर के मुकाबले इंटीरियर में काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं जिसमें से सबसे बड़ा बदलाव MBUX इंफोटेंमेंट सिस्टम में क्या-क्या है!

Mercedes-Benz GLS Facelift
Mercedes Benz gls interior

और दूसरे नए अपडेट में शाइनी ब्राउन लाइन वुड ड्रीम, इसके साथ-साथ एक परमानेंट स्पीड वाला कैमरा जो की 360 डिग्री का होगा! एवं अब इस मर्सिडीज़ में ग्राहकों को हॉलस्ट्री विकल्प भी देखने को मिलने वाला है जो कि काट लानाबेज एवं बाहिया ब्राउन लेदर के साथ शामिल किया गया है। 

Mercedes-Benz GLS Facelift में क्या है नया?

मार्केट में उपलब्ध GLS के मुकाबले इस नये फेसलिफ्ट में काफी ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव कंपनी के द्वारा किया गया है जिसमें सबसे पहले आप सभी को ग्रिल में चार होराइजजेंटल लाउवर्ष को सामिल किया गया है! जिसे सिल्वर शैडो फिनिशिंग के साथ तैयार किया गया है!

इतना ही नहीं इसके साथ-साथ इसमें और इनलेट ग्रिल एवं हाई ग्लोस ब्लैक सराउंड न्यू फ्रंट बंपर एवं नए Tail Lamp भी नई अपडेट के तौर पर शामिल किया गया है, जोकि इसे और भी बेहतरीन डिजाइनिंग लुक एवं शाइनी बनाती है। 

Mercedes benz gls price in Delhi
Mercedes benz gls price in Delhi

Mercedes का इंडिया प्लान 2024 में  

जैसा कि हमने आप लोगों को पहले ही बताया है जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी के द्वारा भारत में नई ब्रांड Mercedes-Benz को नए मॉडल के रूप में वर्ष 2024 में पेश करने वाली है जिसकी आगामी GLS फेसलिफ्ट से शुरू होगी! 

नये वर्ष 2024 में आने वाली Brand New Mercedes Benz और SUV के स्पेसिफिकेशन की पुरी विस्तृत जानकारी आने वाले कुछ वक्त में आप सभी के सामने आ ही जाएगा। दोस्तों अगर आप भी इस मर्सिडीज़ बेंज की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है।

इन्हें भी पढ़े: Best Affordable Electric SUVs for families 2024: अपने परिवार को दीजिए इलेक्ट्रिक कार का तोहफा

इन्हें भी पढ़े: Upcoming Electric Cars in India 2024: नए साल में धूम मचाने आ रही हैं ये धांसू इलेक्ट्रिक कारें

इन्हें भी पढ़े: Maruti Suzuki Brezza CNG Mileage & Features: टाटा नेक्सॉन की कर सकती है छुट्टी ये मारुति ब्रेजा सीएनजी कार

इन्हें भी पढ़े: Hyundai Creta New Model 2024: अगले साल जनवरी में धूम मचाने आ रही है हुंडई क्रेटा ईवी, जानें क्या होगा ख़ास

1 thought on “Mercedes-Benz GLS Facelift: जल्द आ रही है, अपने नये रूप में, जनवरी 2024 में होगा लांच!”

Leave a Comment

error: Content is protected !!