2024 Royal Enfield Hunter 350 के इस, ग़ज़ब के फीचर्स और कीमत ने मचाई तबाही, अभी मौक़ा है, ले जाये घर

Spread the love

2024 Royal Enfield Hunter 350: जैसा कि आप सभी जानते ही हैं रॉयल एनफील्ड कंपनी भारत की जानी-मानी कंपनियों में से एक है जिन्होंने हाल में ही Royal Enfield Entry Lavel मॉडल Hunter 350 में ग़ज़ब के बदलाव किए है कंपनी के द्वारा इस बाइक में डेपर वेरिएंट ऑरेंज एवं ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ अपडेट क्या है इतना ही नहीं Royal Enfield Hunter 350 तीन वेरिएंट एवं 8 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

जिसमे कलर की बात करें तो ब्लैक, ऑरेंज, डेपर ग्रीन, डेपर वाइट,डेपर ग्रे,रिबेल ब्लैक,रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, जैसे बेहतरीन कलर ऑप्शन मौजूद है इस रोडस्टर बाइक में USB Port का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे आप राइडिंग करते वक्त भी अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read Also: Hero Maverick 440 Bike Review: हीरो की इस धांसू बाइक को देखकर भूल जाओगे बुलेट, जानें क्या हैं कीमत

royal Enfield hunter 350 design
royal Enfield hunter 350 design

Royal Enfield Hunter 350 Design

यह कंपनी की तरफ से 350 सीसी सेगमेंट सबसे बेहतरीन बाइक है जिसका स्टाइलिश लुक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एवं रॉयल एनफील्ड मिटीयर के अनुसार काफी अधिक प्रीमियम एवं एग्रेसिव देखने को मिलता है इस रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में डार्क ऑरेंज कलर का ऑप्शन भी दिया गया है!

जब कंपनी का लोगों एवं स्टेट थोड़े ऑरेंज शैडो में देखने को मिलता है इसके पश्चात घुटने की स्पेस पर वाइट कलर का ऑप्शन है वही बात की जाए डैपर G वेरिएंट की तो टैंक पर ब्रिटिश ग्रीन शेड एवं लोगों स्ट्रिप के साथ फ्लोरोसेंट कलर के साथ इसे तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़े: Royal Enfield Shotgun 650cc धांसू बुलेट, ताकत और माइलेज का है बाप, जानें क्या हैं इसकी कीमत

Royal Enfield Hunter 350 Engine

Royal Enfield Hunter 350 मे 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इयर ऑयल कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ तैयार किया गया है पहले यह इंजन रॉयल एनफील्ड मीटीओर 350 एवं नई क्लासिक 350 में उपयोग किया गया है। 

royal enfield hunter 350 hardware
royal enfield hunter 350 hardware

यह Engine 6100 RPM पर 20.2 HP की Power एवं 4000 RPM पर 27 म पिकअप जनरेट करने का क्षमता रखता है इस कुल पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ तैयार किया गया है कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह बाइक 114 किलोमीटर प्रति घंटा का अधिकतम स्पीड देने में सक्षम है।

Royal Enfield Hunter 350 Hardware

Royal Enfield Hunter 350 मे 1330 मीमी का व्हीलबेस मिलता है। जोकि मिटीऔर 30 मीमी एवं क्लासिक 350 से 20 मीमी तक छोटा है। इस बाइक का वजन क्लासिक 350 के मुकाबले 14 Kg कम है इसका कुल वेट 181 किलोग्राम तक है। 

कंपनी की तरफ से रोडस्टर बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है एवं इसकी सीट की ऊंचाई 800Mm है यह बाइक 17 इंच के कास्ट एलॉय व्हील पर कार्य करता है इसके आगे 110/70 एवं रियल में 140/70 की प्रोफाइल  वाले ट्यूबलेस टायर लगे हुए हैं। 

royal enfield hunter 350 hardware
royal enfield hunter 350 hardware

Royal Enfield Hunter 350 Price

इस रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में कलर ऑप्शन के अलावा कोई सा भी अपडेट नहीं किया गया है इसकी कीमत रेट्रो मॉडल पर 1.5 लाख रुपए से शुरुआती है।और यह मेट्रो ट्रैवल रेंज अधिकतम 1.74 लाख रुपए तक जाती है!

अब बात की जाए नए कलर वेरिएंट वाली बाइक की कीमत की तो उसकी कीमत 1,69,656 Ex Showroom है। भारतीय बाजारों में इस बाइक का मुकाबला TVS रोनिंग होंडा CB 350 एवं जावा 42 के जैसे धाकड़ बाइको के साथ देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़े:: New Year Offer TVS Jupiter Price कम पर शानदार फ़ीचर और बस 2,641 रुपए EMI पर ले जाओ घर

इसे भी पढ़े: नए साल में Kawasaki का इंडियन बाइक Lovers को सबसे बड़ा तोहफ़ा, Kawasaki Ninja ZX-6r 636cc के साथ

इसे भी पढ़े: Kawasaki Ninja ZX-6r: नए साल में कावासाकी का इंडियन बाइक Lovers को सबसे बड़ा तोहफ़ा, 636cc के साथ

2 thoughts on “2024 Royal Enfield Hunter 350 के इस, ग़ज़ब के फीचर्स और कीमत ने मचाई तबाही, अभी मौक़ा है, ले जाये घर”

Leave a Comment

error: Content is protected !!