Tata Tiago EV Review Features: जैसा कि आप सभी पता ही होगा कि Electric car Segment में टाटा मोटर्स कंपनी अभी तक कि सबसे बेहतरीन कंपनी मानी जाती है और इसके साथ ही Tata Motors ने अपना काफी दबदबा भी बना हुआ है। अभी कुछ दिनों पहले ही टाटा मोटर्स ने एक नई इलेक्ट्रिक कार- Tata Tiago EV को इंडियन मार्केट में लॉन्च की है।
आप की जानकारी के लिए बात दें कि टाटा टियागो के पहले से ही पेट्रोल और सीएनजी वर्जन भारत बाजार में मौजूद था। इसके साथ ही टाटा मोटर्स कंपनी ने अपनी गाड़ी को इलेक्ट्रिफाई करके इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश किया है।
Tata Tiago EV Review
इस इलेक्ट्रिक कार कि शुरुआती कीमत की बात करें तों इसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजारों में 8.49 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये तक हो सकता हैं! इसकी कीमत देखकर लोग काफी आकर्षित हुए हैं, इसके अलावा कंपनी को अभी तक 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई भी डाउट है कि यह ईवी खरीदने लायक है या नहीं तो अब उसे आपके मन से दूर करने का समय आ गया है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको टाटा टियागो ईवी का रिव्यू के बारे में पूरे विस्तार से बताने वाले हैं।
Tata Tiago EV Design & Features
यदि आप सभी इसकी डिजाइन के बारे में जानना चाहते हैं तों हम आपको बता दें कि यह लगभग वैसी ही है, जैसी रेगुलर टियागो दिखती है! बस कुछ-कुछ जगहों पर ब्लू कलर का अन्तर देखने को मिल जाते हैं!
जो आपको यह बताते हैं कि यह एक ईवी हैँ इसके साथ ही एयरोडायनेमिक्स के मामले में भी कुछ बदलाव देखने को मिल जाता हैं, इस कार में ZConnect App के जरिए 45 Features को भी देखने को मिल जाता है।
Tata Tiago EV Speed
इस कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर जो 74bhp और 114Nm उत्पन्न करती है और इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 110 किमी प्रति घंटा है! 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है! इसमें लगी बैटरी 24kWh और 35kWh। 24kWh बैटरी पैक 250km की रेंज प्रदान करती है!
Tata Tiago ZConnect App Features
इसके अलावा यह अपने Segment में कनेक्टेड टेक ऑफर करने वाली पहली कार हो सकती है. ZConnect App के मदद से ग्राहक कार के एसी को बड़ी आसानी से ऑन-ऑफ कर सकते हैं! इसके साथ ही इस ऐप के मदद से कार की बैटरी, परफॉर्मेंस, रेंज और पास के चार्जिंग स्टेशन्स की भी जानकारी मिल जाती है।
Tata Tiago Sefety Features
सेफ़्टी के मामले में इसमें ख़ास ध्यान रखा गया है इसमें आपको ड्यूल फ़्रंट एयरबैग मिल जाते हैं ईबीडी के साथ एबीएसभी मिल जाता है! ऑटो बैटरी कट का भी आपको इसमें ऑप्शन दिया जाता है!
आपको बता दें कि टियागो ईवी ऑटो टेंमप्रेचर कंट्रोल के साथ देखने कों मिल जाता है, और इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स, डेमिस्टर के साथ रियर वाइपर, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलाइट्स, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स जैसे सारी फीचर्स भी देखने को मिल जाता हैं!
आपको इसमे 7 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी मिल जाता है, जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही साथ इसमें आपको 8-स्पीकर वाला हार्मन म्यूजिक सिस्टम भी मिल है।
अगर हम मार्केट में टाटा टीएगो के प्राइस की बात करें Cardekho.com के अनुसार इसकी एक्स शो रूम प्राइस 5.60 से स्टार्ट होती है और यह प्राइस 8.49 लाख तक जा सकता है!
Tata Tiago EV Battery & Range
अगर हम बैटरी कि बात करे तों इस जबरदस्त कार में दो बैटरी पै- 19.2 kWh और 24kWh का ऑप्शन देखने कों मिल जाता है, जो कि IP67 रेटिंग के साथ आते हैं. बैटरी पैक 250km की रेंज प्रदान करती है! एंट्री-लेवल वेरिएंट 60bhp और 110Nm पावर आउटपुट के साथ 250 किमी की रेंज देने का क्ष्मता रखता हैं!
इन्हें भी पढ़ें Mahindra XUV 300 New Year Discount: अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है Mahindra अपने XUV 300 पर
इन्हें भी पढ़ें Ola का खेल ख़त्म, आ गया Hop Leo इलेक्ट्रिक स्कूटर, 120 किलोमीटर रेंज के साथ, जाने कीमत और फीचर्स!
इन्हें भी पढ़ें Upcoming 7-Seatar Cars Launch in India 2024: भारत में 2024 में लॉन्च होने वाली 7-सीटर कारों की एक झलक
1 thought on “Tata Tiago EV ने मचाया ग़दर 250km माइलेज के साथ देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जाने फीचर्स”