Kia Sonet, 5 Seater Suv Review: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि 5 Seater with big boot स्पेस वाली कार अभी के समय में हर फैमिली की डिमांड रहती है, यदि आप कोई कार किफायती कीमत में आए और हाई माइलेज के साथ तों आपके लिए तों ‘सोने पर सुहागा’ जैसा हो जाएगा।
ऐसी ही एक जबरदस्त कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये Ex showroom price देखने को मिल जाती है, इतना ही नहीं इसके साथ-साथ 18.4 kmpl की हाई माइलेज भी मिल जाता है! जी हैं बिल्कुल सही सुना आपने हम बात कर रहे हैं Kia Sonet Car के बारे में।
Kia Sonet 5 Seater Suv Review in Hindi
Kia Sonet Car में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर देखने को मिल जाता है। जो कि इस कार को फिसलने के दौरान नियंत्रित करने में काफी सहायता प्रदान करता है, जैसे कि आप अचानक ब्रेक लगाने, टायर फिसलने लाग जाता है, इसी को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का इस्तेमाल किया गया हैं जो टायरों को कंट्रोल कर सके!
आपको बता दें कि यह सिस्टम सेंसर पर ऑटोमैटिक रूप से काम करता है जिससे कि कार में 120 PS की पावर देखने को मिल जाता है। अगर हम इस कार कि टॉप स्पीड कि बात करें तों इस बेहतरीन कार की टॉप स्पीड 180 kmph है।
Kia Sonet Color Options
इस बेहतरीन कार में कंपनी के द्वारा आपकों ब्लैक या ओरेरा पर्ल, ग्लेशियर वाइट पर्ल, इंपीरियल ब्लू जैसे 9 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं, इसके साथ ही इसमे आपको Turbo Engine का भी ऑप्शन मिल जाता हैं, और तो और कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का फीचर भी काफी जबरदस्त मिलता है। इसके अलावा इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट भी देखने को मिल जाता है।
Kia Sonet 5 Seater के मुख्य फ़ीचर्स
इस कार में आपको बहुत ही ज़बरदस्त फ़ीचर्स आपको देखने को मिल जाते हैं चाहें स्पीड हो या एयरबैग और भी बहुत कुछ, Kia Sonet 5 Seater टॉप स्पीड वाली इस कार में 6-स्पीड और 7-स्पीड दो ट्रांसमिशन भी मिल जाता है, जो कि कार में आगे और पीछे एक या दो नहीं कुल छह एयरबैग के साथ देखने को मिल जाता है।
Price | 7.79 लाख |
Engine | 998 Cc |
Screen | टचस्क्रीन |
Airbag | 6 |
Tyre | 16 इंच |
आपको बता दें कि यह कंपनी की एसयूवी कार है जिसका टॉप मॉडल 10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आसानी से मिल जाता है। इंडियन मार्केट में ह कार Tata Nexon और Mahindra XUV300 को टक्कर में आती है। इस कार में 16 इंच के टायर साइज देखने को मिल जाता हैं।
Kia Sonet Design & Engine
www.kia.com के अनुसार मार्केट में इसके अलग अलग डिज़ाइन उपलब्ध हैं! आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि Kia Sonet कार में काफी दमदार 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता हैं, इसके आलावा एसयूवी कार में 392 लीटर का स्पेस भी मिल जाता हैं, जिसमें कि आप अधिक सामान लेकर लॉन्ग रूट पर आसानी से अपना सफर पूरा किया जा सकता है।
इसके साथ ही कार में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता हैं, और तो और यह कार 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करने का क्ष्मता रखता है। कंपनी अपनी इस जबरदस्त कार में डीजल इंजन का भी ऑप्शन भी देखने को मिल जाता हैं।
इन्हें भी पढ़ें Tata Nexon vs Maruti Suzuki Vitara Brezza in Hindi: जानिए दोनो में से कौन सी एसयूवी है बेहतर
इन्हें भी पढ़ें Bajaj Avenger 400 इस दिन लांच होगा, Power 35PS, इंजन 373 cc, यहां से देखिए सारे फीचर्स