Hero Maverick 440 Bike Review: जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि हीरो मोटरकॉर्प भारत की जाने माने कंपनियों में गिना जाता है जिन्होंने हाल में ही अपनी नई फ्लैगशिप लॉन्च Hero Maverick 440 को मार्केट में पेश की है।
कंपनी द्वारा इसे Hero World 2024 में लॉन्च किया गया है। आप सभी की जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि यह हीरो हर्ल कंपनी के द्वारा साझेदारी में आने वाला दूसरा प्रोडक्ट है जिसे कंपनी ने रोडस्टर बाइक बेस प्राइस पर पिछले साल लॉन्च किया था जो हार्ले डेविडसन X400 के समान है।
Hero Mavrick 440 बाइक के Features
Specification | Value |
---|---|
DRLs | Yes |
Navigation | Yes |
LED Tail Light | Yes |
Speedometer | Digital |
Odometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Tachometer | Digital |
Hero Mavrick 440 Specification
Hero Maverick Bike मे इंस्ट्रूमेंट कंसोल एव्ं एलईडी स्क्रीन के साथ देखने को मिलती है. जो की और भी इस बाइक को मस्कुलर बनाने का कार्य करता है इतना ही नहीं इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एवं एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक प्लेट बैक, जैसे और भी कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
वहीं इसमें कनेक्ट फीचर्स मोबाइल एप जैसे कई सारे और भी फीचर्स उपलब्ध है। ऑफर में LED प्रोजेक्टर और लैंप एवं फुल LED लाइटिंग भी प्रोवाइड की गई है।
Hero Mavrick 440 बाइक का Engine
कंपनी द्वारा इस फ्लैगशिप पेशकश Harley-Davidson X440 मे 440 Cc सिंगल सिलेंडर और ऑयल कूल्ड इंजन जो कि अधिक पावर देने का क्षमता रखती है जो 2,000 Rpm से 90% से अधिक टोर्क पैदा करती है!
इस मोटर को कुल सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ तैयार किया गया है! इसके साथ-साथ लॉन्ग स्ट्रोक इंजन जो की टॉर्च के लिए ट्यून टर्बो किया गया है।
लेकिन हार्ले के विपरित Hero ने 43 Mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स एवं पीछे की और एक मानोशॉक का उपयोग किया गया है। इसके साथ साथ ब्रेकिंग परफॉरमेंस डुअल चैनल (ABS) के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है।
Hero Mavrick 440 बाइक का Design
कंपनी ने इस बाइक को बेहतरीन एवं अलग स्टाइल के साथ तैयार क्या है जिसे मॉडल खुद को अलग करने में काफी सहायता करता है।
अगर आप इस बाइक के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो हम आप सभी की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि इस बाइक की बुकिंग फरवरी महीने से प्रारंभ होगी जबकि ग्राहकों को अप्रैल महीने से डिलीवरी करना शुरू कर दिया जाएगा इसको कुल पांच भिन्न-भिन्न कलर स्कीम के साथ लांच किया गया है।
Hero Mavrick 440 मैं श्राउड के साथ बल्बनुमा फ्यूल टैंक, एलइडी डीआरएल,एवं गोल्ड हाथ और एक डिटेल हेंडलबार के साथ कंपनी ने इसे मस्कुलर स्टाइल दी है।
इसके साथ-साथ एस्टेब्लिश टेल सेक्सन,एवं स्कोप आउट, सिंगल पीस सीट मॉडल के स्ट्रांग फीलिंग को और भी बढ़ा देती है। कंपनी ने इस बाइक में ट्यूनिंग फोर्क स्टाइल,अलॉय व्हील्स, एवं लुक को बेहतरीन बनाए रखने के लिए एग्जास्ट भी देखने को मिलता है।
Hero Maverick 440 बाइक का Price
फिलहाल कंपनी की ओर से इस बाइक की कीमत को लेकर कोई सा भी खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की कीमत लगभग 1,80,000 रुपए से लेकर ₹20,0000 तक के बीच देखने को मिल सकती है।
हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी काफी अच्छा लगा होगा। हमें जैसे ही इस बाइक से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होगा तो हम आप सभी के बीच उस जानकारी को लेकर जरूर आएंगे।
इसे भी पढ़े: नए साल में Kawasaki का इंडियन बाइक Lovers को सबसे बड़ा तोहफ़ा, Kawasaki Ninja ZX-6r 636cc के साथ
इसे भी पढ़े: New Year Offer TVS Jupiter Price कम पर शानदार फ़ीचर और बस 2,641 रुपए EMI पर ले जाओ घर
इसे भी पढ़े: Hero Xtreme 125r: धासु माइलेज, स्पोर्टी लुक के साथ Hero ने लांच की ये बाइक, कीमत कर देगी हैरान
4 thoughts on “Hero Maverick 440 Bike Review: हीरो की इस धांसू बाइक को देखकर भूल जाओगे बुलेट, जानें क्या हैं कीमत”